Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एमरजेंसी : बैंकॉक से मॉस्को जा रही फ्लाइट के केबिन में निकला धुआं, विमान में सवार थे 425 यात्री

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI ) पर मंगलवार दोपहर उस समय आपात स्थिति घोषित कर दी गई जब बैंकॉक से मॉस्को जा रही एयरोफ्लोट फ्लाइट SU 273 के केबिन से धुआं निकलने की सूचना मिली। यह घटना करीब दोपहर 3:50 बजे की है। विमान में मौजूद 425 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, पायलट को उड़ान के दौरान केबिन में ईंधन जैसी गंध का अहसास हुआ। इसके तुरंत बाद विमान में धुएं की उपस्थिति महसूस की गई, जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली में आपात स्थिति में लैंड कराया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किया और विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

सभी यात्री सुरक्षित, तकनीकी खराबी की आशंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी 425 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें एयरपोर्ट के सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया है। शुरुआती जांच में धुएं और गंध की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है, हालांकि डिटेल्ड इन्वेस्टिगेशन अभी चल रही है।

पहलगाम हमले के बाद अलर्ट पर एयरपोर्ट सुरक्षा तंत्र

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। ऐसे में इस फ्लाइट में धुआं निकलने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

244 जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारी

बता दें कि बुधवार को दिल्ली सहित देशभर के 259 जिलो पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा तैयारियों का अभ्यास होगा, जिसमें हवाई हमले, ब्लैकआउट और आपात प्रतिक्रिया जैसे पहलुओं पर काम किया जाएगा। इसका उद्देश्य संभावित आतंकी हमलों या प्राकृतिक आपदाओं के प्रति तत्परता सुनिश्चित करना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button