
एंटरटेनमेंट डेस्क। मशहूर सिंगिंग टीवी शो इंडियन आइडल-12 के विनर सिंगर पवनदीप राजन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे, तभी गजरौला के पास उनकी कार हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार में पवनदीप के साथ उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी मौजूद थे।
नींद लगने से हुआ हादसा
हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ, जब ड्राइवर ने नींद की झपकी ली। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से टूट गई। हादसे में तीनों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नोएडा के हॉस्पिटल में किया रेफर
शुरुआती इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए नोएडा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि पवनदीप के दोनों पैर में फ्रैक्चर है और सिर में भी गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पवनदीप के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल तीनों आईसीयू में भर्ती हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस हादसे से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में वह गंभीर हालत में नजर आ रहे, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
इंडियन आइडल 12 से मिली पहचान
सिंगर पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2015 में रियलिटी शो द वॉइस इंडिया सीजन- 1 जीता था और उसी से उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी। साथ ही, वह इंडियन आइडल- 12 के भी विजेता बने थे। यहीं से उन्हे सिंगिंग इंडस्ट्री में पहचान मिली। पवन की आवाज को लोग बेहद पसंद करते हैं। पवनदीप सिंगिंग के साथ ही, गिटार, तबला, पियानो, ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी बजाते हैं।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में लव जिहाद पर सरकार सख्त, गठित की SIT, भोपाल देहात IG को सौंपी कमान