ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंक की बड़ी साजिश नाकाम : पुंछ में 5 IED, वायरलेस सेट समेत कई सामान बरामद, जेलों पर हमले का अलर्ट जारी

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पुंछ के सुरनकोट इलाके के जंगलों से एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक, संचार उपकरण और संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं।

पुंछ के जंगल से मिला आतंकी ठिकाना

सुरनकोट के मारहोट गांव के जंगलों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान उन्हें एक गुप्त आतंकी ठिकाने का पता चला, जहां से 5 IED बरामद किए गए। इनमें से तीन IED टिफिन बॉक्स में और दो स्टील की बाल्टियों में रखे गए थे। इसके अलावा, वहां से 1–5 लीटर गैस सिलेंडर, काले रंग की एक दूरबीन, दो वायरलेस सेट, ऊनी टोपियां और काले रंग की तीन पैंटें भी मिलीं।

प्रतिबंधित संचार उपकरण भी मिले

सेना को इस ठिकाने से संचार में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित उपकरण भी मिले हैं। इनका इस्तेमाल आतंकी अक्सर एक-दूसरे से संपर्क में रहने और लोकेशन ट्रैकिंग के लिए करते हैं। बरामद कपड़े और अन्य सामान से अंदेशा है कि, यह जगह आतंकियों के छिपने और रणनीति बनाने के लिए इस्तेमाल होती थी।

जेलों पर आतंकी हमले का खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा

इंटेलिजेंस इनपुट्स के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन दोनों जेलों में कई हाईप्रोफाइल आतंकी और ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) बंद हैं। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि, इन जेलों पर आतंकी हमला हो सकता है। जिससे आतंकी अपने साथियों को छुड़ाने की कोशिश कर सकते हैं।

NIA ने पहलगाम हमले के संदिग्धों से की पूछताछ

पहलगाम आतंकी हमले की जांच के तहत NIA ने जम्मू की कोट बलवाल जेल में बंद लश्कर के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स- निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की है। ये दोनों पहले भी 2023 में डांगरी आतंकी हमले में शामिल पाए गए थे। शक है कि उन्होंने पहलगाम अटैक में भी आतंकियों की मदद की थी।

पहलगाम हमले का नया CCTV वीडियो मिला

पहलगाम अटैक के दिन यानी 22 अप्रैल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें मार्केट में भगदड़ मचती दिखाई दे रही है। यह वीडियो वहां लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था, जो रविवार रात सार्वजनिक हुआ।

भारत की अब तक की जवाबी कार्रवाई

पहलगाम हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना और डिजिटल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई शामिल हैं। 4 मई को भारत ने चिनाब नदी का पानी भी रोक दिया।

पाक सेना ने लगातार 11वें दिन तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तानी सेना ने लगातार 11वें दिन सीजफायर तोड़ा है। 4-5 मई की रात एलओसी के पास कुपवाड़ा, राजौरी, मेंढर, नौशेरा और सुंदरबनी जैसे इलाकों में फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया।

UNSC में होगी भारत-पाक तनाव पर बैठक

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अहम बैठक होगी। पाकिस्तान भारत की कार्रवाई और सिंधु जल संधि निलंबन को लेकर अपना पक्ष रखेगा, जबकि भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के सबूत दुनिया के सामने पेश कर सकता है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बड़ा हादसा : जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी आग, माता-पिता और 3 बेटियों की जिंदा जलने से मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button