ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से 3 जवान शहीद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 महीने में ऐसी तीसरी घटना

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना की गाडी पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना की गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इससे 3 जवानों की मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही सेना और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

इससे पहले 4 जनवरी को बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 4 जवानों की मौत हुई थी। 2 जवान गंभीर रूप से घायल थे। ट्रक में 6 जवान ही सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button