
नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा गांव में शनिवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर एक अनजान युवक ने उनके ही घर में घुसकर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, हमलावर युवक गुजरात से आया था। वह सीधे सीमा हैदर के घर पहुंचा और पहले मुख्य दरवाजे पर जोर-जोर से पैर मारने लगा। फिर जैसे ही दरवाजा खुला, वह सीधे अंदर घुसा और सीमा का गला दबाने लगा। इस दौरान उसने सीमा को चार-पांच थप्पड़ भी मारे।
सीमा के शोर मचाने पर आए लोग
हमले से घबराई सीमा हैदर ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने तुरंत हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सीमा ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
आरोपी बोला- सीमा ने किया काला जादू
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई के रूप में हुई है। वह गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में टीबी हॉस्पिटल के पास रहता है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि तेजस झानी ट्रेन से दिल्ली आया और फिर किसी तरह रबूपुरा पहुंच गया। पूछताछ में उसने दावा किया कि, सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है और इसी वजह से वह यहां खिंचता चला आया।
एसीपी सार्थक सेंगर के मुताबिक, युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
सीमा हैदर कौन हैं ?
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर भारत में विवादास्पद तरीके से प्रवेश करने के बाद से सुर्खियों में हैं। साल 2023 में वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं। यहां उन्होंने सचिन मीणा नामक युवक से शादी का दावा किया, जिससे उनकी मुलाकात ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए हुई थी।
उन पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश, फर्जी दस्तावेज रखने और जासूसी के आरोप लगे। उन्हें सचिन के साथ कुछ समय के लिए गिरफ्तार भी किया गया, मगर बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई। सीमा का कहना है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह भारतीय संस्कृति में रच-बस गई हैं।
सीमा ने भारत में दिया बच्ची को जन्म
बीते 18 मार्च को सीमा ने सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम ‘भारती’ रखा गया है। वकील एपी सिंह का कहना है कि नवजात बच्ची भारत में जन्मी है, इसलिए वह भारतीय नागरिक है और सीमा को मानवीय आधार पर भारत में रहने का हक मिलना चाहिए।
हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से आए नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज हुई थी। ऐसे में सीमा को लेकर भी सवाल उठे, लेकिन वकील एपी सिंह ने स्पष्ट किया कि सीमा का मामला अदालत और जांच एजेंसियों के अधीन है, और उन्हें अभी भारत से निकाला नहीं जा सकता।
हमले के बाद उठे सुरक्षा पर सवाल
गुजरात से आए एक युवक द्वारा हमला करने की घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जबकि सीमा हैदर पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में हैं, ऐसे में इस तरह की घटना का हो जाना गंभीर लापरवाही की ओर इशारा करता है।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी के मोबाइल से जुड़े हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी रेंजर, PAK सेना ने लगातार 10वें दिन तोड़ा सीजफायर