
पाकिस्तान की ओर से भारत को लेकर कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है। रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। वहीं, सीमा पर लगातार 10वें दिन पाक सेना ने सीजफायर तोड़ा है। जमाली ने शनिवार को रूसी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत की मीडिया, नेताओं के बयान और कुछ लीक हुए दस्तावेजों से साफ है कि भारत पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर हमला करने की योजना बना रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भारत हमला करता है, तो इस्लामाबाद परमाणु हथियारों समेत पूरी ताकत से जवाब देगा।
भारत हमला करेगा, ये तय है- खालिद जमाली
राजदूत जमाली ने अपने इंटरव्यू में दावा किया कि भारत की तरफ से आ रहे बयान और दस्तावेज बताते हैं कि हमला निश्चित है। उन्होंने कहा- ‘हमें लगता है कि भारत हमला करने वाला है और यह होकर रहेगा। हम इसमें ताकत की होड़ में नहीं पड़ना चाहते। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे, पारंपरिक और न्यूक्लियर दोनों।’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना को पूरा जनसमर्थन हासिल है और वह भारत को करारा जवाब देने में सक्षम है।
LoC पर 8 जगहों पर सीजफायरिंग
दूसरी ओर, पाकिस्तान सेना ने लगातार 10वें दिन LoC पर सीजफायर तोड़ा है। शनिवार को कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में गोलीबारी की गई। कुल मिलाकर पाकिस्तानी फौज ने कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे संवेदनशील इलाकों को निशाना बनाया।
इससे पहले अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाक तनाव बढ़ा हुआ है।
राजस्थान सीमा पर पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर
इसी बीच राजस्थान सीमा पर BSF ने एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है। उस पर जासूसी का शक है। अब BSF और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।