
पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच राजस्थान बॉर्डर पर एक और बड़ी घटना सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को एक पाकिस्तानी रेंजर को भारतीय सीमा में घुसपैठ के आरोप में हिरासत में लिया है। सुरक्षा एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही हैं।
सीमा पर जासूसी के आरोप में पकड़ा गया पाक रेंजर
राजस्थान की भारत-पाक सीमा पर BSF ने शनिवार को एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है। उस पर जासूसी का संदेह जताया जा रहा है। बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए रेंजर की पहचान और घुसपैठ की वजहों की जांच की जा रही है। पाकिस्तान ने भी अपने रेंजर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार 10वें दिन सीजफायर तोड़ा है। पुंछ, राजौरी, कुपवाड़ा, उरी, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है। इससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सख्त कार्रवाई
23 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। अब तक भारत कई प्रमुख कदम उठा चुका है-
- सिंधु जल संधि निलंबित
- अटारी-वाघा बॉर्डर बंद
- पाकिस्तानी वीजा रद्द
- पाकिस्तानी उच्चायोग बंद करने के आदेश
- SAARC वीजा सीमा समाप्त
- डिजिटल स्ट्राइक में 16 यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट बैन
- पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद,
- IMF से पाकिस्तान को मिल रहे लोन की समीक्षा की मांग
- पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद
पाकिस्तान की हिरासत में भारत का जवान
23 अप्रैल को पंजाब बॉर्डर पर BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। जवान गलती से सीमा पार कर गया था। हालांकि, भारत की कई बार मांग के बावजूद पाकिस्तान ने अभी तक उसकी रिहाई नहीं की है। पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जवान की आंखों पर पट्टी बांधे हुए तस्वीरें भी जारी की गई हैं।
नेवल अलर्ट और सेना की तैयारियां तेज
भारत और पाकिस्तान दोनों ने अरब सागर में नेवल अलर्ट जारी किया है। भारतीय नौसेना अरब सागर में अभ्यास कर रही है, जिसके चलते जहाजों को कुछ क्षेत्रों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। वहीं, पाकिस्तान ने भी समुद्री गतिविधियां और सेना की मूवमेंट तेज कर दी है। अपने 80 फाइटर जेट्स फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी संवाद जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत कर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाया। साथ ही, भारत ने IMF से पाकिस्तान को लोन देने की समीक्षा की अपील की है।
ये भी पढ़ें- बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट : श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, 2 घंटे में 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे मंदिर