ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : पत्रकारिता की आजादी, संघर्ष और बलिदान को दर्शाती नवाब जहां बेगम की पेंटिंग, 25 भाषाओं में उकेरा ‘विश्व पत्रकारिता’

भोपाल की चर्चित चित्रकार नवाब जहां बेगम ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर एक ऐसी पेंटिंग तैयार की है जो पत्रकारिता की आजादी, संघर्ष और बलिदान दर्शाती है। इस पेंटिंग को उन्होंने 25 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में विश्व पत्रकारिता लिखकर और खून के धब्बों के प्रतीकों से सजाकर तैयार किया है।

एक ही संदेश, पत्रकारिता सीमाओं से परे एक आवाज

पेंटिंग में ‘वर्ल्ड जर्नलिज्म’ शब्द को अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, फ्रेंच, इतालवी, कोरियाई, जापानी, अरबी, फारसी, हिब्रू, वियतनामी, रूसी, जर्मन जैसी 25 भाषाओं में दर्शाया गया है। नवाब जहां का कहना है कि इन भाषाओं का चयन इस बात का प्रतीक है कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह मानवता की साझा आवाज है।

खून के धब्बे, पत्रकारों की कुर्बानियों का प्रतीक

पेंटिंग में मौजूद खून के धब्बे उन पत्रकारों की याद दिलाते हैं जिन्होंने सच्चाई की तलाश में अपनी जान गंवाई। नवाब जहां कहती हैं, “यह खून रंग नहीं, बल्कि उन आवाजों का प्रतीक है जो गोलियों, बमों और उत्पीड़न के बीच भी सच को उजागर करने में नहीं हिचकतीं।”

1000 से ज्यादा पत्रकारों ने गंवाई जान

नवाब जहां ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में लगभग 1000 पत्रकारों ने संघर्ष क्षेत्रों, युद्धभूमियों और विरोध प्रदर्शनों को कवर करते हुए जान गंवाई है। इन हालातों में पत्रकार न सिर्फ रिपोर्टर होते हैं, बल्कि वे घटनास्थल के साक्षी और पीड़ित दोनों बनते हैं।

एक्रेलिक रंगों से बनी यह 2×3 फीट की पेंटिंग केवल कलात्मक रचना नहीं बल्कि पत्रकारों की आजादी, साहस और मानवाधिकारों की गवाही है। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता मशाल है, जो अंधेरे में रोशनी देती है। इस मशाल को थामने वालों का सम्मान किया जाना चाहिए।”

कई नेशनल और इंटरनेशनल एग्जीबिशन में भागीदारी

नवाब जहां बेगम ने 2018 में हमीदिया कॉलेज से एमएम (ड्रॉइंग एंड पेंटिंग) की तालीम हासिल की। वह पांच बार पेंटिंग प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर चुकी हैं। उन्हें गोल्ड आर्ट वर्क और किचन नाइफ आर्ट में महारत हासिल है। उनकी पेंटिंग्स ताज होटल और एयरपोर्ट पर प्रदर्शित हो चुकी हैं। इसके अलावा कला स्पंदन (मुंबई), दिल्ली प्रगति मैदान, गोवा इंटरनेशनल एग्जीबिशन में उनकी पेंटिंग्स ने भागीदारी दी और साथ ही, डासिया आर्ट गैलरी (न्यूयॉर्क), JW मैरियट (मुंबई), ताज आर्ट गैलरी और वर्ली अटरिया मॉल, इंडिया आर्ट फेयर- नेहरू सेंटर, इंडोनेशिया और तुर्की में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भी हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें- लगातार पाकिस्तान की कमर तोड़ता भारत, अब पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों को भारतीय बंदरगाहों में ‘नो एंट्री’

संबंधित खबरें...

Back to top button