ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, ट्रांजेक्शन रिस्पॉन्स टाइम में हुआ बदलाव, जानें पूरा प्रोसेस

यूपीआई यूजर्स के लिए एक राहत भरी खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे 16 जून से UPI पेमेंट अब सिर्फ 15 सेकंड में पूरा हो जाएगा।

क्या है नया बदलाव ?

NPCI ने एक सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे अपने सिस्टम को अपडेट करें।पहले UPI का रिस्पॉन्स टाइम 30 सेकंड था, जिसे अब आधा करके 15 सेकंड कर दिया गया है।

अब तेज होगी UPI प्रोसेस

  • पेमेंट रिक्वेस्ट और रिस्पॉन्स टाइम और सभी ट्रांजेक्शन अब सिर्फ 15 सेकंड का समय लगेगा।
  • ट्रांजेक्शन स्टेटस चेक और रिवर्सल की टाइम लिमिट अब 10 सेकंड कर दी हैं।
  • एड्रेस वैलिडेशन की प्रोसेस सिर्फ 10 सेकंड मे पूरी हो जाएगी।

ये बदलाव करने का बड़ा कारण

हाल ही में मार्च और अप्रैल में यूपीआई सर्विस में कई बार दिक्कतें आई थीं, जिससे लाखों लोगों के पेमेंट अटक गए थे और काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था। इसी को ध्यान में रखते हुए NPCI ने यह कदम उठाया है ताकि सभी यूजर्स को फास्ट और बेहतर सर्विस मिल सके।

जानिए क्या हैं पूरा प्रोसेस

मान लीजिए आप एक दुकान पर गए और वहां से 1000 रुपए का सामान खरीदा। आपने पेमेंट करने के लिए SBI बैंक का iMobile ऐप या किसी UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं।

  • आपकी SBI बैंक ऐप से पेमेंट की रिक्वेस्ट जाती है।
  • यह रिक्वेस्ट NPCI नेटवर्क के जरिए दुकानदार के HDFC बैंक तक पहुंचती है।
  • HDFC बैंक यह चेक करता है कि पैसा मिल सकता है या नहीं और उसका response भेजता है।
  • यह जवाब फिर से NPCI नेटवर्क के जरिए आपके बैंक तक वापस आता है।
  • इसके बाद आपका पेमेंट कंप्लीट होता है।

पहले इस पूरे प्रोसेस में करीब 30 सेकंड लगते थे। लेकिन अब जून से यह प्रोसेस सिर्फ 15 सेकंड में पूरी हो जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button