
इंदौर। शहर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब सदर बाजार थाने के टीआई का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भाजपा विधायक और कांग्रेस पार्षद की मौजूदगी में कहते हैं- ‘क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?’ यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन शनिवार को तेजी से वायरल हुआ।
‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे के वीडियो से शुरू हुआ विवाद
घटना का संबंध बड़वाली चौकी, वार्ड 58 से है, जहां शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया था। उसी दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे सुनाई दिए।
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान जब पार्षद ने ‘पाकिस्तान’ शब्द बोला, तभी कुछ लोगों ने गलती से ‘मुर्दाबाद’ की जगह ‘जिंदाबाद’ के नारे लगा दिए। पुलिस ने इस मामले में अनवर कादरी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
विधायक-टीआई-पार्षद के बीच थाने में कहासुनी
इस मामले में बुधवार को विधायक गोलू शुक्ला थाने पहुंचे, जहां टीआई और पार्षद अनवर कादरी के बीच बहस हो गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीआई पहले पार्षद को पहचान नहीं पाए।
जब पार्षद ने टीआई से पूछा कि फोन क्यों नहीं उठाया, तो टीआई ने तीखे लहजे में कहा – ‘आप मेरे रिश्तेदार हैं या वो लोग? और क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?’ यह बयान अब चर्चा में है और शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस जांच और सियासी गर्मी
इस पूरे मामले में सियासी माहौल गर्म हो गया है। भाजपा इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह एक राजनीतिक साजिश है और टीआई को धर्म के आधार पर खुद को साबित करने की जरूरत नहीं थी। इस बीच, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है।