
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज दावा वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स और हैंडल्स ने आरोप लगाया है कि जेल में इमरान खान का यौन शोषण किया गया है। वायरल हो रहे पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने जेल में इमरान खान के साथ बलात्कार किया। कुछ यूजर्स ने इस दावे को सही ठहराने के लिए एक कथित मेडिकल रिपोर्ट और पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘डॉन’ की रिपोर्ट का हवाला भी दिया है। हालांकि, इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
PTI ने लगाए अधिकारों के हनन के आरोप
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक नेता ने दावा किया है कि उन्हें उनकी बहनों और पारिवारिक डॉक्टर से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इससे इमरान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। मार्च में एक मेडिकल टीम ने अदियाला जेल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था, जो करीब 30 मिनट तक चला। लेकिन उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया।
अभी तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
एक्स पर एक हैंडल ने लिखा, ‘पाकिस्तान की जेलों में पुरुषों के साथ यौन हिंसा आम है, जिससे उनकी गरिमा को तोड़ा जाता है। इमरान खान के साथ भी ऐसा ही हुआ।’ हालांकि, न तो इमरान खान की तरफ से और न ही उनकी पार्टी की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान सामने आया है।