
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी चलने और ओले गिरने की भी संभावना है। हालांकि, कुछ जिलों में तापमान अब भी 43 डिग्री के पार जा रहा है।
इन जिलों में होगी बारिश
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी सहित कुल 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
1 से 4 मई तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 1 से 4 मई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ ओले गिरने के आसार बने रहेंगे। छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना, मंडला और बालाघाट में 3 मई को ओले गिरने के आसार हैं।
कुछ जिलों में गर्मी का कहर जारी
जहां एक तरफ कई जगह बारिश से राहत मिल रही है, वहीं कुछ जिलों में तेज गर्मी लोग परेशान है। प्रदेश में शाजापुर का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। रतलाम, उज्जैन, गुना और नरसिंहपुर में भी पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इंदौर और भोपाल में भी तापमान 42 डिग्री रहा।
ये भी पढ़ें- भोपाल : समाधान ऑनलाइन में आए 14 जिलों के प्रकरणों की सीधी सुनवाई, सीएम बोले- समयसीमा में समस्याओं का समाधान हो