अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

भारत ने पानी रोका तो हमला करेंगे… PAK डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ की धमकी, बोले- अगर ढांचा बनाया तो तबाह कर देंगे

पहलगाम। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने कड़े कदम उठाए हैं और पाकिस्तान को चेतावनी दी है। पाकिस्तान की ओर से अब युद्ध जैसी धमकियां दी जा रही हैं, जबकि वैश्विक मंचों पर भी दोनों देशों के बीच इस टकराव को लेकर चिंता बढ़ गई है।

पाक रक्षा मंत्री ने दी धमकी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को भारत पर हमला करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर सिंधु नदी पर कोई भी संरचना बनाता है, तो पाकिस्तान उस पर हमला करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि यह हमला सिर्फ गोले-बंदूक से नहीं होगा, बल्कि पानी रोकना भी एक आक्रामक कदम माना जाएगा।

बांग्लादेश से भी सामने आया विवादित बयान

भारत-पाक टकराव के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस के करीबी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए।

भारत की सैन्य कार्रवाई और सीमा पर हालात

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि 2-3 मई की रात पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में LOC पार से फायरिंग की गई। सेना ने इसका करारा जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से यह लगातार 9वां दिन था जब फायरिंग की गई। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हॉटलाइन पर भी बातचीत हुई जिसमें भारत ने पाकिस्तान को संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर चेतावनी दी।

भारत ने उठाए सख्त कदम

भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल और कूटनीतिक दबाव बढ़ा दिया है। पाक प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट भी ब्लॉक किया गया है। इससे पहले पाक क्रिकेटरों और कलाकारों के अकाउंट्स भी बंद किए गए थे।

NIA और फोरेंसिक टीम पहुंची पहलगाम

हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और फोरेंसिक टीम पहलगाम पहुंची है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, हमलावर आतंकी दक्षिण कश्मीर के जंगलों में छिपे हुए हैं और उनके पास पर्याप्त राशन और हथियार हैं।

भारत की IMF से मांग

भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दिए जा रहे कर्ज की समीक्षा करने की मांग की है। एक भारतीय अधिकारी ने बताया कि भारत ने IMF को स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन दे रहा है, ऐसे में उसे आर्थिक मदद देना वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है।

भारत पर 10 लाख से ज्यादा साइबर अटैक

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने बताया कि 22 अप्रैल के बाद भारत पर 10 लाख से ज्यादा साइबर अटैक किए गए हैं। ज्यादातर हमले इस्लामिक हैकिंग ग्रुप्स द्वारा किए गए और इनके निशाने पर सरकारी वेबसाइट्स रहीं।

भारत पर दबाव बनाने में जुटा पाकिस्तान

पाक प्रधानमंत्री शरीफ ने चीन, सऊदी अरब, यूएई और कुवैत के राजदूतों से मुलाकात की और भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की अपील की। हालांकि, चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए मसले को सुलझाने की सलाह दी है।

UNSC और अमेरिका ने की टकराव से बचने की अपील

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत-पाक तनाव को लेकर मीटिंग हो सकती है। वहीं, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी उम्मीद जताई है कि भारत टकराव से बचेगा। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

ये भी पढ़ें- भारत का पाकिस्तानी पीएम पर डिजिटल स्ट्राइक, सेलेब्स के बाद अब शहबाज शरीफ का भी यूट्यूब चैनल ब्लॉक

संबंधित खबरें...

Back to top button