अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

भारत का पाकिस्तानी पीएम पर डिजिटल स्ट्राइक, सेलेब्स के बाद अब शहबाज शरीफ का भी यूट्यूब चैनल ब्लॉक 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। अब भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा कई अन्य पाकिस्तानी नेताओं और मंत्रियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। भारत सरकार ने शहबाज शरीफ के साथ-साथ राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, मरयम नवाज, और बिलावल भुट्टो जैसे नेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए हैं।

इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटरों बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, हैरिस रऊफ और इमाम उल हक के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी इस लिस्ट में शामिल है। 

16 यूट्यूब चैनल पहले से बैन

भारत सरकार इससे पहले पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा चुकी है। भारत का दावा है कि ये चैनल भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भ्रामक, सांप्रदायिक और भड़काऊ वीडियो दिखा रहे थे।

बैन किए गए यूट्यूब चैनलों में पाकिस्तान के डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज और सुनो न्यूज जैसे बड़े मीडिया चैनलों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पत्रकार इरशाद भट्टी, असमा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के चैनल्स भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आतंकियों और उनके मददगारों को ‘कल्पना से बड़ी सजा’ देने की बात कही है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि आतंकियों को ‘चुन-चुन कर मारा जाएगा’।

पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया देते हुए 1 अप्रैल को अपने एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है। लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मुकेश और मोहम्मद रफी जैसे दिग्गज गायकों के गाने अब वहां नहीं बजाए जा रहे हैं, जो आमतौर पर काफी लोकप्रिय थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button