
इंदौर। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदौर के रीजनल पार्क मुक्तिधाम में पूरे सम्मान के साथ संपन्न हुआ। उनकी अंतिम यात्रा में करीब दो हजार लोग शामिल हुए। सलूजा को उनके बेटे मीत ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को चोइथराम खालसा बाग में मत्था टेकने के बाद मुक्तिधाम लाया गया।
बेटी की अमेरिका से वापसी के कारण टला अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि सलूजा का निधन बुधवार दोपहर कार्डियक अरेस्ट से हो गया था, लेकिन उनकी बेटी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है और उसकी वापसी में समय लगने के कारण अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। पार्थिव शरीर को तब तक विशेष जुपिटर हॉस्पिटल की मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया था।
CM ने दी श्रद्धांजलि, परिवार से की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओंकारेश्वर में एक कार्यक्रम से लौटने के बाद दोपहर करीब दो बजे सलूजा के निवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। पहले संभावना जताई जा रही थी कि सीएम अंतिम संस्कार में भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन समयाभाव के कारण वे उसमें शामिल नहीं हो सके।
अंतिम विदाई में नेताओं का उमड़ा सैलाब
सलूजा के अंतिम संस्कार में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, आशीष अग्रवाल, जीतू जिराती, सज्जन सिंह वर्मा, सुमित मिश्रा, निशांत खरे, सावन सोनकर, गौरव रणदिवे, गोपी नेमा, अश्विन जोशी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इसके अलावा सिख समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी अंतिम विदाई में शामिल हुए।
शादी समारोह से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत
नरेंद्र सलूजा मंगलवार रात सीहोर के क्रिसेंट पार्क में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। बुधवार सुबह उन्होंने कांग्रेस नेता और मित्र सुरजीत सिंह चड्ढा से तबीयत खराब होने की बात कही और इंदौर लौट आए। घर पहुंचने के बाद खाना खाकर आराम करने गए, लेकिन कुछ देर बाद घबराहट और उल्टी शुरू हो गई। परिवार उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कांग्रेस से बीजेपी तक का लंबा राजनीतिक सफर
56 वर्षीय नरेंद्र सलूजा ने कॉलेज जीवन से ही राजनीति में सक्रियता दिखाई। वे कांग्रेस में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के करीबी माने जाते थे। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, शहर प्रवक्ता, संभागीय प्रवक्ता से होते हुए प्रदेश मीडिया टीम में अहम भूमिका निभाई। जब अरुण यादव प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उन्होंने सलूजा को आगे बढ़ाया।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे
नवंबर 2021 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सलूजा ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सीएम हाउस में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद वे बीजेपी के सोशल मीडिया और प्रवक्ता के तौर पर प्रमुख भूमिका निभा रहे थे।
नेताओं ने जताया शोक
सलूजा के निधन पर कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हितानंद शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, जीतू पटवारी, रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने शोक जताया और उन्हें कर्मठ और समर्पित नेता बताया।