ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

जावेद अख्तर ने आतंकी हमलों पर पाकिस्तान को लताड़ा, पूछा- ये आतंकी आते कहां से हैं?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों पर भारत को सख्त कदम उठाने चाहिए और अब सहनशीलता की सीमा पार हो चुकी है।

पाकिस्तान पर साधा निशाना

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “आखिर ये आतंकवादी आते कहां से हैं? क्या ये जर्मनी से आते हैं? हमारी सीमाएं पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन हमले रुकते नहीं।

हर सरकार ने की शांति की कोशिश

उन्होंने कहा कि भारत में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की, सभी ने पाकिस्तान से दोस्ती और शांति की कोशिश की है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा, “वाजपेयी जी खुद पाकिस्तान गए, दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन पाकिस्तान ने उसी जमीन को धो डाला जहां उन्होंने कदम रखा था।”

कश्मीरी नागरिकों पर हमले को बताया निंदनीय

जावेद अख्तर ने हाल ही में मसूरी में कश्मीरी विक्रेताओं पर हुए हमले को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देश के दूसरे हिस्सों में कश्मीरी लोगों पर हमले न सिर्फ गलत हैं, बल्कि ये पाकिस्तान के झूठे दावों को मजबूती देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के 99% लोग भारत के प्रति वफादार हैं।

पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का समर्थन

जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में बैन को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में लता मंगेशकर जैसी महान गायिका को परफॉर्म तक नहीं करने दिया गया, तो हम क्यों उनके कलाकारों को मौका दें? यह पूरी तरह एकतरफा है और अब फ्रैंडली फीलिंग की कोई जगह नहीं बची है।

संबंधित खबरें...

Back to top button