ताजा खबरराष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमले के बाद LoC पर तनाव : पाकिस्तान ने लगातार 8वें दिन तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया करारा जवाब

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव तेजी से बढ़ रहा है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और भारत इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर पिछले आठ दिनों से लगातार गोलीबारी हो रही है। भारतीय सेना हर नापाक हरकत का प्रभावी और संतुलित जवाब दे रही है।

लगातार 8वें दिन सीजफायर का उल्लंघन

01 और 02 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की। छोटे हथियारों से फायरिंग कर सीमा पर शांति भंग करने की कोशिश की गई। इससे पहले 30 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक भी पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया था।

भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

भारत ने हर बार पाकिस्तान की गोलीबारी का करारा जवाब दिया है। 740 किमी लंबी नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय जवान हर मोर्चे पर मुस्तैद हैं। सेना ने पाकिस्तान को फ्लैग मीटिंग और DGMO हॉटलाइन के जरिए कड़ी चेतावनी भी दी है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का एक्शन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए। भारत सरकार ने 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित किया, अटारी बॉर्डर को बंद किया और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को निष्कासित कर दिया। साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 1 मई तक देश छोड़ने का निर्देश भी दिया गया।

पाकिस्तान की बौखलाहट और गीदड़ भभकी

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने भारत को “दुस्साहस” का जवाब देने की धमकी दी है। उन्होंने सैनिकों से कहा कि सेना देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।

अमित शाह बोले- आतंकियों का अंत तय

गृह मंत्री अमित शाह ने हमले पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में मारे गए 26 नागरिकों के लिए जिम्मेदार हर आतंकी को जवाब मिलेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकियों के लिए सबसे बुरा वक्त अभी आना बाकी है।

घुसपैठ की कोशिशें भी तेज

2025 में अब तक पाकिस्तान ने 15 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। वहीं, घुसपैठ की तीन कोशिशें हुईं जिनमें भारतीय सेना ने सात आतंकियों को ढेर कर दिया।

ये भी पढ़ें- हम भारत के साथ… PM मोदी को ट्रंप सरकार का पूरा समर्थन, अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले- उम्मीद है इंडिया पाकिस्तान के साथ क्षेत्रीय संघर्ष से बचेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button