
शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित गंगा एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो होने जा रहा है, जिसमें मिराज, राफेल, और जगुआर जैसे फाइटर विमान अपनी ताकत और क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। यह शो देश में पहली बार हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग शो के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर मिराज, राफेल और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान आंधी-तूफान के बीच लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रैक्टिस कर रहे हैं।सबसे पहले AN-32 लड़ाकू विमान ने एक्सप्रेस-वे पर ‘टच एंड गो’ किया। फिर दूसरे विमान ने एक्सप्रेस-वे पर लैंड किया। उसे आगे बढ़ना था, लेकिन हवा की गति इतनी तेज थी कि वह आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद पायलट ने विमान का रुख हवा की दिशा में मोड़ दिया।
गंगा एक्सप्रेस-वे पर एयर शो
गंगा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होने वाले एयर शो में फाइटर प्लेनों की अद्भुत करतबबाजी देखी जाएगी। एक्सप्रेस-वे पर 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर मिराज-2000, राफेल, और जगुआर जैसे फाइटर प्लेन लैंडिंग और टेक-ऑफ करेंगे। शो के दौरान न केवल दिन में बल्कि रात को भी विशेष लैंडिंग शोज होंगे। शुक्रवार को सुबह 11:30 से 1 बजे तक फाइटर प्लेन एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ करेंगे। फिर, शाम 7 से 10 बजे तक नाइट लैंडिंग शो होगा, जो कि एक ऐतिहासिक पहल है। शनिवार को भी दिन में फाइटर प्लेन हवाई कलाबाजियां दिखाएंगे, हालांकि इस दिन नाइट शो नहीं होगा।
नाइट लैंडिंग क्यों है खास
गंगा एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी देश का पहला एक्सप्रेस-वे है, जो रात में लैंडिंग की क्षमता प्रदान करता है। अधिकारियों ने बताया कि हवाई पट्टी को विशेष रूप से वायुसेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यहां हाई-इंटेंसिटी रनवे लाइट्स, ऑटोमेटेड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, और 250 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। किसी भी इमरजेंसी में यह पट्टी तुरंत रनवे में बदल सकती है। इस जगह पर एक अस्पताल भी बनाया गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
गंगा एक्सप्रेस-वे बनने से होगा ये फायदा
गंगा एक्सप्रेस-वे 36,230 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है और इसकी कुल लंबाई 594 किलोमीटर है, जो मेरठ से प्रयागराज तक फैला हुआ है। यह यूपी के 12 जिलों- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। इन जिलों के 500 से अधिक गांवों को भी इस एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से प्रयागराज और मेरठ के बीच यात्रा की दूरी में 48 किलोमीटर की कमी आएगी। वर्तमान में प्रयागराज पहुंचने में 10-12 घंटे का समय लगता है, लेकिन गंगा एक्सप्रेस-वे के बनने से यह समय 6 से 8 घंटे तक कम हो जाएगा।
एयर शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था
एयर शो के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा। इस एयर शो के लिए 500 से ज्यादा स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि और आम लोग भी आमंत्रित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 40 इंस्पेक्टर, 90 दरोगा, 15 सीओ और 100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों समेत करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 2 मई की शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कटरा-जलालाबाद हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। लोग जलालाबाद से कांट, बरेली मोड़ होते हुए कटरा और कटरा से बरेली मोड़ होते हुए जलालाबाद जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- हर-हर महादेव… श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, 6 महीने तक भक्त कर पाएंगे बाबा के दर्शन