
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शुक्रवार को कथित लव जिहाद के खिलाफ उग्र प्रदर्शन का गवाह बनने जा रही है। बहुसंख्यक समाज की महिलाओं और युवाओं ने विभिन्न संगठनों के बैनर तले राजधानी के करीब दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन का उद्देश्य न केवल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करना है, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाना है।
भोपाल के 26 प्रमुख स्थानों पर होगा एक साथ प्रदर्शन
2 मई 2025 को शाम 5 बजे से 6 बजे तक भोपाल में एक साथ 26 स्थानों पर बड़ी संख्या में सनातनी महिलाएं, सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लव जिहाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगी। वहीं हिंदू सकल समाज की तरफ से प्रियंका मिश्रा ने सभी सनातनी महिलाओं से लव जिहाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।
इन स्थानों पर होगा प्रदर्शन
- गांधी नगर चौराहा
- करोंद चौराहा
- डीआईजी बंगला चौराहा
- सिंधी कॉलोनी चौराहा
- नादरा बस स्टेंड चौराहा
- वाजपेयी नगर चौराहा
- अशोका गार्डन परिहार चौराहा
- सोमवारा कर्फ्यू माता मंदिर चौराहा
- लालघाटी चौराहा
- बैरागढ़ चौराहा
- लिली टॉकीच चौराहा
- रोशनपुरा चौराहा
- एमपी नगर बोर्ड ऑफिस चौराहा
- दस नंबर मार्केट चौराहा
- कोलार चौराहा
- पिपलानी चौराहा
- अयोध्या नगर चौराहा
- आनंद नगर चौराहा
- भारत माता चौराहा
- नेहरू नगर चौराहा
- मनीषा मार्केट चौराहा
- मिसरोद चौराहा
- ओरा मॉल चौराहा
- बागसेवनिया चौराहा
- नीलबड़ चौराहा
- अवधपुरी चौराहा
प्रदर्शन में सामाजिक संगठन होंगे शामिल
प्रदर्शन की योजना विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और महिला संगठनों द्वारा बनाई गई है। आयोजकों के अनुसार, यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन यह सरकार और प्रशासन को चेतावनी देने का काम करेगा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन स्थलों पर वक्ता संबोधन देंगे, जिसमें पीड़ितों को न्याय दिलाने, आरोपियों को सख्त सजा और लव जिहाद जैसे मामलों पर रोक लगाने की मांग प्रमुख होगी।
पुलिस के पास दर्ज हुए 5 केस
बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जब शहर के एक उच्च और तकनीकी शिक्षा संस्थान से जुड़ी लगभग आधा दर्जन छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, और धर्मांतरण का दबाव बनाया गया। अब तक अशोकागार्डन, ऐशबाग और बाग सेवनिया थानों में पांच प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं। इन मामलों में मुख्य आरोपी फरहान सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, सभी पीड़ित छात्राएं संबंधित शिक्षण संस्थान से ही हैं और आरोपी भी वहीं के छात्र रहे हैं या किसी न किसी रूप में उस संस्थान से जुड़े रहे हैं।
मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो, वर्षों से चल रही थी ब्लैकमेलिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के मोबाइल फोन से छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं। इन्हीं वीडियो के दम पर पीड़िताओं को लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी आपराधिक गतिविधि बीते दो सालों से चल रही थी। आरोपियों ने कई छात्राओं को शिकार बनाया, लेकिन डर के कारण अधिकांश सामने नहीं आईं। हाल ही में एक लड़की ने हिम्मत दिखाई और पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद पूरा मामला खुला।
गोपनीयता बरत रही पुलिस, समाज में गुस्सा
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरी जांच गोपनीय ढंग से कर रही है। हालांकि, इन मामलों के सामने आने के बाद समाज में जबरदस्त गुस्सा है। पीड़ित छात्राएं बहुसंख्यक समुदाय से हैं और उनके साथ हुए कथित अत्याचारों को लेकर लोगों में रोष और चिंता दोनों है।
ये भी पढ़ें- भोपाल : गुनगा में लव जिहाद का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने पहले दोस्ती की फिर रेप कर बनाया शादी का दबाव