ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान का कहर… रायपुर में शेड गिरने से गाड़ियां दबी, सिमगा का टोल प्लाजा हुआ धराशायी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली और राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश देखने को मिली। इस मौसम परिवर्तन ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई इलाकों में कुदरत का कहर भी देखने को मिला। तेज हवाओं के चलते पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए, शेड उखड़कर गाड़ियों पर जा गिरे और कई जगह यातायात बाधित हो गया।

रायपुर में चली तेज धूल भरी आंधी

रायपुर शहर में तेज धूल भरी आंधी चली, जिसकी रफ्तार लगभग 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रही। शहर के विभिन्न इलाकों में कई पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

सड़क पर गिरा टीन शेड, कई कारें क्षतिग्रस्त

रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में आंधी-तूफान के दौरान सड़क किनारे बना एक राहगीरों के लिए टीन शेड गिर गया। इस हादसे में कई कारें शेड के नीचे दब गईं, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया गया। शेड को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई। इस दौरान पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया।

सिमगा में टोल प्लाजा ढहा

रायपुर से सटे सिमगा क्षेत्र में तेज आंधी के चलते टोल प्लाजा का शेड पूरी तरह से ढह गया। टोल प्लाजा का ढांचा सड़क पर गिर जाने के कारण कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और कोई जनहानि नहीं हुई।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तेज हवाओं और बारिश के चलते राज्य का अधिकतम तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिर गया है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 4 दिनों तक अंधड़ और बारिश की संभावना बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- ‘आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारेंगे,’ अमित शाह ने पहलगाम के दहशतगर्दों को दी चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button