ताजा खबरराष्ट्रीय

लॉरेंस गैंग ने दी पाकिस्तान में घुसकर मारने की धमकी, आतंकी की फोटो पर लगाया क्रॉस, लिखा- 1 लाख के बराबर एक मारेंगे

नई दिल्लीकुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर बदला लेने की धमकी दी है। गैंग से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस बनाकर उसे टारगेट करने की बात कही गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि हम पाकिस्तान में घुसकर ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।

आतंकियों ने 26 लोगों की ली थी जान

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बाइसरन घाटी में आतंकियों ने निर्मम हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।

लॉरेंस गैंग ने दी ये धमकी

लॉरेंस गैंग की ओर से जारी पोस्ट में लिखा गया है- राम-राम सभी भाइयों को, जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ। बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा है, इसका बदला हम जल्दी ही लेंगे। इन्होंने हमारे नाजायज आदमी मारे हैं। हम इनके जायज मारेंगे। एक ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर, जो 1 लाख के बराबर होगा। तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे, अगर आंख दिखाओगे तो आंखें निकाल लेंगे और ऐसी नीच हरकत करोगे तो पाकिस्तान में घुसकर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। इस पोस्ट में लॉरेंस ग्रुप के अलावा जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का भी नाम लिखा हुआ है।

भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हाफिज सईद

लॉरेंस गैंग की धमकी का निशाना बना आतंकी हाफिज सईद जमात-उद-दावा का मुखिया और लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक है। वह 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिनमें 166 लोग मारे गए थे। अमेरिका ने उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है और उस पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपए) का इनाम रखा गया है।

हाफिज को सेफ हाउस में भेजा

भारतीय प्रतिक्रियाओं और लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद को लाहौर के मुरिदके स्थित उसके मुख्यालय से निकालकर एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक सरकार को डर है कि भारत या कोई अन्य समूह हाफिज को निशाना बना सकता है।

ये भी पढ़ें- भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान : ISI चीफ असीम मलिक को बनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अप्रैल 2022 से खाली पड़ा था पद

संबंधित खबरें...

Back to top button