
सिंगर सोनू निगम अपने कॉन्सर्ट के दौरान फैंस से नाराज होते दिखाई दिए। हाल ही में वह एक कॉलेज कॉन्सर्ट के दौरान अपने आइकॉनिक हिंदी गाने गा रहे थे, तभी एक फैन भीड़ से जोर जोर से ‘कन्नड़-कन्नड़’ चिल्लाने लगा। यह सुनते ही सोनू ने बीच में परफॉर्मेंस रोक दी और मंच से ही उस फैन को जमकर फटकार लगाई।
सोनू ने कहा, ‘मुझे अच्छा नहीं लगा कि एक लड़का, जिसकी उम्र इतनी नहीं होगी जितने सालों से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं, वह भीड़ में से चिल्ला रहा है। ये बहुत रूड है। यही कारण है जो पहलगाम में हुआ, वहींं आप यहां कर रहे हैं।’
‘कन्नड़ से मुझे प्यार है, पर जबरदस्ती नहीं चलेगी’
सोनू निगम ने आगे कहा, ‘मैं कन्नड़ लोगों को बहुत पसंद करता हूं। मैं जहां भी जाता हूं, चाहे भारत हो या विदेश, वहां अगर एक भी कन्नड़ फैन होता है तो मैं उसके लिए कन्नड़ गाना जरूर गाता हूं। मैं आप लोगों की बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन इस तरह की जबरदस्ती करना गलत है।’
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जिंदगी में कई भाषाओं में गाने गाए हैं। लेकिन सबसे बेहतरीन गाना उन्होंने कन्नड़ में ही गाया है। सोनू ने बताया कि जब भी वह कर्नाटक में शो करने आते हैं, तो वह पूरी इज्जत और सम्मान के साथ आते हैं, क्योंकि वहां के लोगों ने उन्हें परिवार जैसा अपनाया है।
पहले भी भड़क चुके हैं सोनू निगम
यह पहली बार नहीं है जब सोनू निगम मंच पर नाराज हुए हो। इससे पहले भी एक साउथ शो के दौरान जब कुछ स्टूडेंट्स हॉर्न बजाने लगे थे, तब सोनू ने गुस्से में परफॉर्मेंस बीच में रोक दी थी।
हालांकि इस बार की घटना के बाद उन्होंने स्थिति संभाली और अंत में कन्नड़ भाषा में भी गाने गाकर फैंस को खुश किया।