
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा हैं। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में दो वेदर सिस्टम के कारण हवाओं में नमी आ रही है। इसके साथ ही गरज-चमक और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
5 मई तक बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार 5 मई तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से ऐसा हो रहा है। नर्मदापुरम और उज्जैन समेत कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है।
तेज हवाएं और ओले गिरने की चेतावनी
कई जिलों में बारिश के साथ ही आंधी-गरज और ओले गिरने की संभावना है। सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, अनूपपुर और आस-पास के जिलों में हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत लगभग 30 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।
कुछ दिन बाद फिर बढ़ेगा तापमान
मई के शुरूवाती हफ्ते के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 22 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
कई जिलों में तापमान रहा गर्म
अप्रैल में प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी, आंधी और बारिश का मिला जुला असर दिखा। सबसे ज्यादा गर्मी मालवा निमाड़ क्षेत्र में रही। खरगोन और खंडवा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जबकि भोपाल और इंदौर में तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- नर्मदापूरम : डांसर को चूमते दिखे बीजेपी नेता, शादी समारोह में की आपत्तिजनक हरकतें, वीडियो वायरल