इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे जानापाव, भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर की पूजा-अर्चना, कहा- जल्द होगा आतंकवादियों का खात्मा

इंदौर। परशुराम जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर के पास स्थित जानापाव पर्वत पर भगवान परशुराम की जन्मस्थली पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जमदग्नि महादेव का जलाभिषेक किया और चल रहे यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी। उन्होंने श्रद्धालुओं को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

परशुराम का जीवन समर्पण और धर्म रक्षा का प्रतीक

मुख्यमंत्री यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, भगवान परशुराम हम सभी के आराध्य हैं। वे शस्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञाता थे। उनका जीवन आज भी समर्पण, निडरता और धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि परशुराम जी के आदर्श सामाजिक समरसता, न्याय और मर्यादा की स्थापना के लिए प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर एक न्यायपूर्ण और समरस समाज की स्थापना में योगदान देना चाहिए।

धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा जानापाव

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि जानापाव क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि यहां दर्शनार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाएं जैसे पार्किंग, विश्रामगृह, पेयजल, शौचालय और सड़क-प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भगवान परशुराम और श्रीकृष्ण के जीवन, संदेश और सिद्धांतों को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं।

हम भारतीय परशुराम के वंशज हैं, आतंकवाद पर सख्त रुख

मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश का समर्थन किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के दुश्मनों और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया है। ऐसे में देशवासियों को एकजुट रहना चाहिए। सीएम ने कहा, कुछ कीटाणु मक्खी-मच्छरों की तरह भिनभिनाते हैं। लेकिन वे (आतंकवादी) भूल जाते हैं कि हम परशुराम के वंशज हैं। उनका पता ही नहीं लगेगा कि वे कहां गायब हो गए।

अनुच्छेद 370 और राष्ट्रवाद की भावना

मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब पूरा राज्य राष्ट्रवादी विचारधारा में सम्मिलित हो गया है। उन्होंने कहा, आज भारत की ताकत और एकता के कारण जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष समेत सभी दल पाकिस्तान की निंदा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन, CM ने उज्जैन में नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद, विभिन्न जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

संबंधित खबरें...

Back to top button