
यरुशलम। इजराइल के यरुशलम शहर के बाहरी इलाके में स्थित एश्ताओल के जंगल में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि इसकी चपेट में कई सड़कें आ गईं, जिससे लोगों को अपने वाहन वहीं छोड़कर भागना पड़ा। हालात बिगड़ते देख सरकार ने सेना की तैनाती कर दी है और कई रिहायशी इलाकों को खाली करा लिया गया है।
पांच अलग-अलग जगहों पर लगी आग
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, कम से कम पांच अलग-अलग जगहों पर जंगल में आग भड़क चुकी है। तेज हवाएं और भीषण गर्मी इस आग को काबू में लाने में बड़ी बाधा बन रही हैं। घटनास्थल पर 63 अग्निशमन दल और 11 फायरफाइटिंग एयरक्राफ्ट को तैनात किया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए एश्ताओल इलाके में एक विशेष कमांड सेंटर भी स्थापित किया गया है।
तेल अवीव-यरुशलम राजमार्ग बंद
आग की भयावहता को देखते हुए यरुशलम से राजधानी तेल अवीव की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दोनों शहरों के बीच चलने वाली रेल सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
सुरक्षा और राहत कार्यों में जुटी सेना
सरकार ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए सेना को सक्रिय कर दिया है। दो वरिष्ठ मंत्री कमांड सेंटर पहुंच रहे हैं ताकि स्थिति की निगरानी और समन्वय बेहतर किया जा सके। राहत कार्यों में तेजी लाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Russia visit : पीएम मोदी का रूस दौरा रद्द, विक्ट्री डे परेड में नहीं होंगे शामिल