ताजा खबरराष्ट्रीय

विशाखापट्टनम के नरसिंह स्वामी मंदिर में हादसा, चंदनोत्सव के दौरान गिरी दीवार, 8 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। हादसे के समय मंदिर में चंदनोत्सव का आयोजन चल रहा था, जिसमें हजारों लोग शामिल थे। हादसे की वजह भारी बारिश बताई जा रही है।

बारिश की वजह से हुआ हादसा 

अधिकारियों के अनुसार, घटना रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच की है, जब तेज बारिश के कारण मंदिर की एक दीवार ढह गई। दीवार गिरने से वहां मौजूद कई श्रद्धालु दब गए। कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि NDRF और SDRF की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है।

विशाखापट्टनम के वरिष्ठ अधिकारी विनय चान ने बताया कि मृतकों में अधिकांश स्थानीय श्रद्धालु थे। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

मौके पर पहुंचीं मंत्री, जांच के आदेश

राज्य की गृह और आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुड़ी अनिता हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने राहत-बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाज और सहायता कार्यों में कोई लापरवाही न हो। साथ ही, घटना की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 की मदद देने की घोषणा की गई है।

चंदनोत्सव के चलते जुटी थी भारी भीड़

हादसे के वक्त मंदिर में चंदनोत्सव चल रहा था, जो हर साल पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान नरसिंह स्वामी अपने वास्तविक रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। इस दौरान हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे।

सुबह 3 से 6 बजे तक विशेष दर्शन और प्रोटोकॉल व्यवस्था चल रही थी, तभी यह हादसा हो गया। मंदिर के वंशानुगत ट्रस्टी पुसापति अशोक गजपतिराजू और उनके परिवार को पहला दर्शन कराया गया था। इसके बाद राजस्व मंत्री अंगनी सत्य प्रसाद ने सरकार की ओर से रेशमी वस्त्र अर्पित किए।

ये भी पढ़ें- कोलकाता के होटल में आग लगने से 15 की मौत, 22 लोग घायल, छत-खिड़की से कूदकर लोगों ने बचाई जान

संबंधित खबरें...

Back to top button