
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर दिए एक इंटरव्यू में खुद को और भी ज्यादा ताकतवर बताया। ट्रंप ने कहा कि अपने पहले कार्यकाल में उन्हें देश चलाने और खुद को जिंदा रखने दोनों में मेहनत करनी पड़ी थी, लेकिन अब वे न सिर्फ देश, बल्कि पूरी दुनिया को भी चला रहे हैं। पहले कार्यकाल के मुकाबले इस बार अधिक आक्रामक और शक्तिशाली तेवर अपनाते हुए ट्रंप ने महज 100 दिनों में 140 से ज्यादा कार्यकारी आदेश जारी कर यह साफ कर दिया है कि इस बार न तो वह किसी विरोध को बर्दाश्त करेंगे और न ही धीमे कदम चलेंगे।
मेरे लिए दो करने थे जरूरी :
ट्रंप ने दावा किया कि पहली बार मुझे दो काम करने थे — देश को चलाना और खुद को बचाना, क्योंकि मेरे चारों ओर कई बेईमान लोग थे। उनके प्रशासन में अब पूरी तरह वफादार लोग हैं ।
इमीग्रेशन नीति पर फोकस: प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि प्रशासन अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन अभियान के शुरुआती चरण में है और अब तक करीब 1,39,000 लोगों को निकाला जा चुका है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस के बीच तकरार बढ़ गई है। दरअसल अमेजन ने घोषणा की थी कि वह अपने उत्पादों की कीमतों में ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की लागत को भी जोड़ेगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को अमेजन के इस कदम के बारे में बताया। ट्रंप का कहना है कि अमेजन का यह कदम ‘शत्रुतापूर्ण और राजनीतिक’ है। लेविट ने अमेजन पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने अमेजन से पूछा कि जब बाइडेन प्रशासन के दौरान महंगाई 40 साल में सबसे ज्यादा थी, तब अमेजन ने ऐसा क्यों नहीं किया?
चीन के साथ साझेदारी का आरोप
लेविट ने अमेजन पर चीन के प्रचार का हिस्सा बनने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेजन ने चीन की प्रोपेगेंडा फैलाने वाली शाखा के साथ साझेदारी की है। इसलिए, अमेरिकी लोगों को अमेरिकी उत्पाद खरीदने चाहिए। लेविट ने एक पुरानी खबर का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि अमेजन ने चीन के प्रचार तंत्र के साथ मिलकर एक बिक्री पोर्टल बनाया था।
अमेजन ने किया बचाव : वहीं अमेजन के प्रवक्ता टिम डॉयल कहना है कि वह टैरिफ शुल्क को अलग से दिखाने पर विचार कर रही थी। यह विचार अमेजन की Amazon Haul वेबसाइट के लिए था, लेकिन अब अमेजन यह बदलाव नहीं करेगा।
ओपिनियन पोल
80 वर्षों में किसी भी प्रेसिडेंट की सबसे कम अप्रूवल रेटिंग राष्ट्रपति पद पर 100 दिन पूरे होने के बाद ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग महज 39% रह गई है। यह सामने आया एबीसी, द वाशिंगटन पोस्ट और इप्सोस ग्रुप द्वारा किए गए ओपिनियन पोल में। पोल के अनुसार, यह पिछले 80 वर्षों में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के पहले 100 दिनों के कार्यकाल के लिए सबसे कम अप्रूवल रेटिंग मानी गई है। ओपिनियन पोल के आंकड़ों के अनुसार, 72% अमेरिकियों को लगता है कि ट्रंप की आर्थिक नीतियों के चलते निकट भविष्य में अमेरिका आर्थिक मंदी का सामना कर सकता है। 53% लोगों का मानना है कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से देश की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है। 41% उत्तरदाताओं ने कहा कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी अपनी वित्तीय स्थिति भी बिगड़ी है।
ट्रंप प्रशासन कोर्ट के आदेशों से बचने की कोशिश कर रहा
राजनीतिक नजरिए से देखें तो 65% लोगों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन संघीय अदालतों के आदेशों का पालन करने से बचने की कोशिश कर रहा है। 64 प्रतिशत का कहना है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति की शक्तियों का अत्यधिक आक्रामक तरीके से विस्तार किया है, जबकि 62 प्रतिशत का मानना है कि ट्रंप प्रशासन कानून के शासन का पर्याप्त सम्मान नहीं कर रहा है।