अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

500 करोड़ का अमेरिकी एफ-18 फाइटर जेट लाल सागर में गिरा, एयरक्राफ्ट कैरियर से फिसला, हूती हमले की आशंका

सोमवार को अमेरिकी नौसेना का एक अत्याधुनिक F/A-18E सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट एयरक्राफ्ट कैरियर USS हैरी एस ट्रूमन से फिसलकर लाल सागर में गिर गया। यह हादसा उस समय हुआ जब नौसेना के जवान विमान को हैंगर डेक की ओर खींच रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण विमान समुद्र में गिर गया और साथ में खींचने वाला वाहन भी पानी में चला गया।

500 करोड़ रुपए का नुकसान

F/A-18E सुपर हॉर्नेट की कीमत लगभग 6 बिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि अमेरिकी नौसेना ने यह स्पष्ट किया है कि हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। केवल एक सैनिक को हल्की चोट आई है, जिसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई।

F/A-18E सुपर हॉर्नेट अमेरिकी नौसेना की रीढ़

F/A-18E सुपर हॉर्नेट अमेरिकी नौसेना का एक अत्याधुनिक मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह सिंगल सीट वाला विमान हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों प्रकार के हमलों में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 1900 किमी/घंटा है और यह लगभग 2,300 किमी की उड़ान रेंज रखता है। इसमें उन्नत एवियोनिक्स, रडार जैमिंग सिस्टम और गाइडेड हथियारों की क्षमता मौजूद है। सुपर हॉर्नेट नौसेना के स्ट्राइक मिशन, टोही अभियान और समुद्री सुरक्षा कार्यों में अहम भूमिका निभाता है।

कैसे हुआ हादसा

कुछ अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एयरक्राफ्ट कैरियर ने अपनी दिशा अचानक बदली। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, USS हैरी एस ट्रूमन ने हूती विद्रोहियों के संभावित हमले से बचने के लिए तेजी से मोड़ लिया, जिससे डेक पर खड़ा फाइटर जेट असंतुलित होकर फिसल गया।

हूती विद्रोहियों का दावा, अमेरिकी युद्धपोतों को बनाया निशाना

यमन के हूती विद्रोहियों ने 28 अप्रैल को बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और उसके साथ मौजूद युद्धपोतों को निशाना बनाया है। हूतियों ने इसे अमेरिकी नरसंहार का जवाब करार दिया। बता दें, अमेरिका पिछले कई महीनों से यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।

नेवी की ओर से जांच जारी

अमेरिकी नौसेना ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान गिरने का कारण युद्धपोत की दिशा बदलना था या फिर इसमें तकनीकी अथवा मानवीय चूक शामिल थी।

ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, गदगद हुए बिहार के CM, नीतीश कुमार ने किया 10 लाख के इनाम का ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button