
ओटावा। कनाडा की राजधानी ओटावा में पिछले चार दिनों से लापता चल रही भारतीय छात्रा वंशिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव समुद्र किनारे मिला है। इस दुखद घटना की पुष्टि ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने की है।
कनाडा में पढ़ाई के लिए गई थी वंशिका
वंशिका पंजाब के डेराबस्सी की रहने वाली थी। वह आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी देविंदर सिंह की बेटी थी। परिवार ने ढाई साल पहले उसे डिप्लोमा कोर्स के लिए कनाडा भेजा था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह ओटावा में पढ़ाई कर रही थी।
लापता होने के बाद मिली थी चिट्ठी
वंशिका 25 अप्रैल की शाम को लापता हो गई थी। वह रात 8 से 9 बजे के बीच अपने घर 7 मैजेस्टिक ड्राइव से एक किराये का कमरा देखने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। अगली सुबह उसका एक अहम एग्जाम भी था, लेकिन वह नहीं लौटी। परिवार और दोस्तों ने उसे ढूंढने की भरसक कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
वंशिका की लापता होने की खबर पर ओटावा में हिंदी समुदाय ने पुलिस को एक औपचारिक पत्र भी लिखा। इस पत्र में पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई थी और वंशिका की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई गई थी।
भारतीय उच्चायोग ने जताया शोक
ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। हम परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेंगे।”
मौत की वजह अब भी रहस्य
वंशिका का शव समुद्र तट पर मिला, लेकिन मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। स्थानीय पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वंशिका के परिवार को शक है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है और यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- मार्क कार्नी रहेंगे कनाडा के प्रधानमंत्री, लिबरल पार्टी को आम चुनाव में जीत, लेकिन बहुमत से दूर