ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

NEPO किड्स की वजह से नहीं मिली फिल्में… नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा ने सोनाक्षी सिन्हा की दबंग और श्रद्धा कपूर की तीन पत्ती के साथ ही बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा हिट रही, फिर भी उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा मौके नहीं मिले। यहां तक कि ड्रीम गर्ल 2 में उन्हें अनन्या पांडे से रिप्लेस कर दिया गया।

नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं नुसरत

एक इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उन्हें “नेपो किड्स” कहना सही नहीं लगता क्योंकि हर किसी की अपनी स्ट्रगल होती है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि स्टार किड्स को ऐसे मौके और रास्ते मिल जाते हैं जो आउटसाइडर्स को नहीं मिलते।

“हमें उन दरवाजों का पता भी नहीं होता”

नुसरत ने कहा, “स्टार किड्स उन जगहों तक पहुंच जाते हैं, जहां मैं पहुंच ही नहीं सकती। कई बार हमें उन दरवाजों को खटखटाने की भी आज़ादी नहीं होती, जिनका हमें एड्रेस ही नहीं पता।” उन्होंने बताया कि जब उन्हें किसी डायरेक्टर से संपर्क करना होता था, तो उनके पास उसका नंबर या ऑफिस का पता तक नहीं होता था।

कबीर खान से मिलने का अनुभव किया साझा

नुसरत ने बताया कि उन्होंने कभी डायरेक्टर कबीर खान को एक मैसेज भेजा था, इस उम्मीद में कि शायद वह जवाब दें। कबीर खान ने जवाब दिया और मिलने के लिए बुलाया भी। नुसरत ने कहा, “मैं एक महीना सिर्फ इस बात से खुश थी कि कबीर सर ने जवाब दिया।”

संबंधित खबरें...

Back to top button