इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

धार में सड़क हादसा : सड़क किनारे खड़े अज्ञात वाहन से टकराई कार, 4 युवकों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

धार। जिले के तिरला थाना क्षेत्र में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम बलगांवड़ी स्थित प्रिंस होटल के पास एक स्विफ्ट कार अज्ञात भारी वाहन से जा टकराई, जिसमें 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों को काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

झाबुआ से धार के लिए निकले थे युवक

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। कार (MP-45ZA-2571) में सवार युवक झाबुआ से धार के लिए एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि युवक रविवार रात करीब 10 बजे झाबुआ से निकले थे। रास्ते में उनकी कार किसी भारी वाहन से पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एयरबैग खुलने के बावजूद किसी की जान नहीं बच पाई।

ग्रामीणों की मदद से शवों को निकाला बाहर

सूचना मिलने पर तिरला पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल भेजा गया। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच जारी है।

मृतकों की पहचान

  1. प्रकाश भूरिया पिता नाथु भूरिया (35), निवासी रतलाम
  2. राजा भूरिया पिता कालू सिंह भूरिया (30), निवासी झाबुआ
  3. राहुल भूरिया पिता दयाराम भूरिया (23), निवासी फुलगांवड़ी
  4. दिलीप भूरिया पिता रमेश भूरिया (24)

सड़क किनारे खड़े रहते हैं भारी वाहन

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, फोरलेन पर रात के समय भारी वाहनों का सड़क किनारे खड़े रहना आम बात है। इसी वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है। टक्कर के दौरान पिछली सीट पर बैठा एक युवक गाड़ी के सामने वाले शीशे में फंस गया था।

ये भी पढ़ें- भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा : नशे में युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, पुलिस-निगम की टीम ने किया रेस्क्यू

संबंधित खबरें...

Back to top button