क्रिकेटखेलताजा खबर

बुमराह के 4 विकेट से लखनऊ को हरा मुंबई ने लगातार 5वीं जीत अपने नाम की

मुंबई। मुंबई इंडियंस विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 54 रन से हराया। मुंबई लगातार 5वीं जीत से तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। सूर्यकुमार 28 गेंदों में चार छक्के और इतने ही चौके जड़ लगातार 54 रन और रिकलटन ने भी 25 गेंद में 58 रन बनाए। रिकलटन ने विल जैक्स (29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की भागीदारी निभाई जिससे मुंबई ने इंडियंस ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7 विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एलएसजी की टीम बुमराह (4 विकेट), ट्रेंट बोल्ट (3 विकेट) और विल जैक्स (2 विकेट) के झटकों से 20 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई। मुंबई इंडियंस ने लीग मैच में पहली दफा एलएसजी को हराया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button