ताजा खबरराष्ट्रीय

जलगांव में ऑनर किलिंग, लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी-दामाद को मारी गोली, आरोपी CRPF का रिटायर्ड अधिकारी 

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक दर्दनाक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज से नाराज एक पिता ने अपनी ही बेटी और दामाद पर शादी समारोह के दौरान फायरिंग कर दी। इस हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी किरण मंगले CRPF का रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर है, जिसे घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

शादी समारोह में पहुंचकर चलाई गोलियां

घटना चोपड़ा शहर की है, जहां 26 अप्रैल की रात तृप्ति और अविनाश एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान किरण मंगले वहां हथियार लेकर आया और दोनों पर गोली चला दी। फायरिंग में तृप्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुई है। हमले के बाद शादी में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

लव मैरिज से नाराज था आरोपी पिता

बताया जा रहा है कि तृप्ति ने एक साल पहले अविनाश से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों पुणे में रह रहे थे। इस रिश्ते से नाराज पिता ने गुस्से में आकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी किरण मंगले CRPF में सब-इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हो चुका है।

जलगांव में पहले भी सामने आया ऑनर किलिंग का मामला

जलगांव जिले में ऑनर किलिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी साल जनवरी में पिंपराला क्षेत्र में लव मैरिज के चार साल बाद एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई थी। युवक मुकेश शिरसाठ ने पूजा नाम की लड़की से परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। हमले में मुकेश की मौत हो गई थी और बीच-बचाव करने आए उसके परिवार के सदस्य भी घायल हुए थे। पत्नी पूजा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- किश्तवाड़ में सेना की वर्दी रखने-सिलने और बिक्री पर प्रतिबंध, दो दिनों में 272 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत

संबंधित खबरें...

Back to top button