
रीवा में एक युवती ने समदड़िया अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मल्टी से नीचे गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद समान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के क्षत-विक्षत शव को संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया।
मल्टी की निवासी नहीं थी युवती
समान थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग डेढ़ बजे 25 साल की युवती को अपार्टमेंट की छत पर जाते हुए देखा गया था। जिसका सीसीटीवी भी मिला है। पूछताछ में पता चला कि लड़की न तो मल्टी में रहती थी और न ही किसी परिचित की थी। थाना प्रभारी ने कहा कि मौके से एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपड़े थे। साथ ही युवती की जेब से एक मोबाइल भी मिला, जो पूरी तरह फॉर्मेट था और उसमें सिम कार्ड भी नहीं था।
थंब इंप्रेशन से होगी युवती की पहचान
पुलिस ने शव के थंब इंप्रेशन से मृतका की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही अपार्टमेंट में लगे और भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी में करीब 1:29 बजे मृतका को मल्टी में प्रवेश करते हुए देखा गया है। हालांकि पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
युवती के परिजनों की तलाश जारी
डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस युवती के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- झाबुआ में भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटी की मौत, पिता-बेटा घायल