ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

झाबुआ में भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटी की मौत, पिता-बेटा घायल

झाबुआमध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में महिला और उसकी दो साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति और आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर खवासा पुलिस चौकी क्षेत्र में शाम करीब 5:30 बजे हुआ। हादसे के वक्त पूरा परिवार वडोदरा जा रहा था।

पत्थर से फिसली कार

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के करेरा निवासी सौरभ गुप्ता (39) अपनी पत्नी आकांक्षा (34), बेटे अयांश (8) और बेटी निर्विका (2) के साथ कार से वडोदरा जा रहे थे। कार को सौरभ खुद चला रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर सड़क पर पड़े पत्थर की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त आकांक्षा बेटी को गोद में लेकर साइड वाली सीट पर बैठी थीं, जबकि बेटा पीछे की सीट पर था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटने के बाद आकांक्षा और बेटी बाहर जा गिरीं, जबकि सौरभ और बेटा कार के अंदर फंसे रह गए।

मां की मौके पर ही मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आकांक्षा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल बेटी निर्विका को रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सौरभ और उनके बेटे अयांश को रतलाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हाल ही में हुआ ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर चयन

सौरभ के पिता मुरारीलाल गुप्ता, जो खुद रिटायर्ड शिक्षक हैं, ने बताया कि सौरभ वडोदरा की सन फार्मा कंपनी में साइंटिस्ट है। कुछ दिनों की छुट्टी लेकर वह परिवार संग कजिन की शादी में शामिल होने जयपुर आया था। जयपुर से लौटकर सौरभ ने मथुरा-वृंदावन में भंडारा करवाया था। हाल ही में सौरभ का एमपीपीएससी के जरिए ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए चयन हुआ था। उसे 14 मई को भोपाल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा पूरे परिवार पर कहर बनकर टूटा।

परिजनों ने लगाया चोरी का आरोप

मृतका आकांक्षा के परिजनों ने हादसे के बाद सोने के गहनों के गायब होने का आरोप लगाया है। पिता मुरारीलाल ने बताया कि आकांक्षा ने करीब 2 तोला कंगन, तीन अंगूठियां, मंगलसूत्र और बालियां पहन रखी थीं, जो हादसे के बाद नहीं मिले। हालांकि कार से अन्य नकद और सामान सुरक्षित मिला है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

खवासा पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई एडमिरल तोमर ने बताया कि हादसे में कार पलटने के कारण डिक्की खुल गई थी, जिससे सामान सड़क पर बिखर गया। घटनास्थल का वीडियो बनाकर दस्तावेजीकरण किया गया है। परिजनों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए गहनों की तलाश और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- भोपाल : शराब पीने से रोकने पर मुसलिम पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, जमकर पीटा, दूसरे से बोले- तूम हिंदू भाई हो…

संबंधित खबरें...

Back to top button