ताजा खबरराष्ट्रीय

किश्तवाड़ में सेना की वर्दी रखने-सिलने और बिक्री पर प्रतिबंध, दो दिनों में 272 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना की वर्दी और सेना के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की बिक्री पर जिला उपायुक्त ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा सेना की वर्दी का दुरुपयोग कर गैरकानूनी गतिविधियां अंजाम देने की आशंका के मद्देनजर उठाया गया है।

सेना की वर्दी की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार शवन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि धारा 163 बीएनएसएस के तहत अब कोई भी अनधिकृत व्यक्ति या फर्म सेना की लड़ाकू पोशाकों की खरीद, भंडारण, सिलाई और बिक्री नहीं कर सकेगी। इससे पहले बाजार में इन वस्तुओं की बिक्री से आम जनता की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा होने की आशंका जताई गई थी।

अधिकृत विक्रेताओं को पुलिस को सूचना देनी होगी

आदेश के अनुसार, जो अधिकृत निजी फर्म या दुकानें सेना के कपड़े बेचने का कार्य कर रही हैं, उन्हें अपने व्यवसाय के अधिकार की जानकारी निकटतम पुलिस थाने को तुरंत लिखित रूप में देनी होगी। साथ ही, सभी विक्रेताओं को एक रजिस्टर रखना होगा जिसमें खरीद-बिक्री का विवरण दर्ज रहेगा। यह रजिस्टर निरीक्षण के समय सक्षम अधिकारियों को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। तहसीलदार, कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी या उससे ऊपर के पुलिस अधिकारी को इस रजिस्टर की जांच करने का अधिकार दिया गया है।

आदेश के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अरब सागर में नौसेना ने दिखाई ताकत

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में कई एंटी-शिप फायरिंग ड्रिल्स सफलतापूर्वक अंजाम दी हैं। इन अभ्यासों के दौरान दागी गई मिसाइलों ने अपने लक्ष्यों पर सटीक निशाना साधा। नौसेना ने स्पष्ट किया कि वह देश की समुद्री सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार और सतर्क है।

10 आतंकियों के घर उड़ाए

सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में बीते तीन दिनों में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आतंकियों के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया। यह अभियान आतंकियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया।

CDS अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा स्थिति और हाल के घटनाक्रमों की जानकारी दी।

कई पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत छोड़ा

बीते दो दिनों में 272 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं। साथ ही, 13 डिप्लोमैटिक अफसरों समेत कुल 629 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से लौटे हैं। यह आवागमन दोनों देशों के बीच जारी कूटनीतिक प्रक्रियाओं का हिस्सा है।

महबूबा मुफ्ती ने सरकार से की आम लोगों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सरकार से आतंकियों और आम नागरिकों में फर्क करने की अपील की है। महबूबा ने कहा कि जो लोग आतंकवाद का विरोध कर रहे हैं, उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि हजारों लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और कई आम नागरिकों के घरों को भी आतंकियों के घरों के साथ गिराया गया है। महबूबा ने सरकार से आग्रह किया कि कार्रवाई करते समय आम लोगों के अधिकारों और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : जोमेटो डिलीवरी बॉय बनकर पुलिस ने ठग को पकड़ा, आर्मी अफसर से 31 लाख की ठगी करने वाला सागर कौरव गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button