
भोपाल। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार रात शराब के नशे में युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई कर दी। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पुलिसकर्मी को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया, बल्कि धार्मिक आधार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला ?
रात करीब 2 बजे जीआरपी की टीम बंसल वन की शॉप्स और रेस्टोरेंट्स को बंद कराने के लिए पहुंची थी। पुलिस ने देखा कि कुछ युवक एक कार में शराब पी रहे थे। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटने को कहा, तो युवकों ने आपत्ति जताते हुए विवाद शुरू कर दिया। इस विवाद के दौरान हाथापाई की स्थिति बन गई, और युवकों ने हेड कॉन्स्टेबल नजर दौलत खान पर हमला कर दिया। जब अन्य पुलिसकर्मी संदीप और कमल रघुवंशी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने न केवल शारीरिक हमला किया, बल्कि धार्मिक टिप्पणी भी की।
वीडियो में कैद हुई आरोपियों की हरकतें
मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन युवक जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में आरोपियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ तभी एक अन्य आरोपी ने कहा कि सब कहते हैं कि हिंदू भाई समझदार हैं, लेकिन ये (दौलत खान) लोगों को भाषण दे रहा था।
मामले में पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई रामदयाल ने जानकारी दी कि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है और किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें- शाजापुर : खड़ी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 50 यात्री, एक झुलसा, 3 दमकलों ने पाया काबू