
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावत फंटे पर एक बेकाबू ईको वैन बाइक से टकराकर सीधे कुएं में जा गिरी। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है। मरने वालों में एक स्थानीय ग्रामीण मनोहर सिंह भी शामिल हैं, जो वैन में फंसे लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे।
SDERF टीम को बुलाया गया
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य के लिए SDERF (स्पेशल डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम को बुलाया गया। टीम ने रस्सियों के सहारे कुएं में उतरकर शवों को बाहर निकाला। वहीं, क्रेन की मदद से वैन को भी कुएं से बाहर निकाला गया। हादसे के समय कुएं में करीब 8 से 10 फीट पानी भरा हुआ था, जिसे मोटर से निकालने का काम जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुएं में अब कोई शव शेष न रह गया हो।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू कर मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार की पहचान आबाखेड़ी निवासी गोबर सिंह के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वैन में सवार सभी लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र स्थित आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान मनोहर सिंह जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गंवाई, गोबर सिंह बाइक सवार के अलावा वैन सवार कन्हैयालाल कीर, नागू सिंह, पवन कीर, धर्मेंद्र सिंह, आशा बाई, मधु बाई, मांगू बाई और राम कुंवर के रूप में हुई है। मृतकों को दो लोग मंदसौर के निवासी है, जबकि वैन सवार सभी मृतक रतलाम के रहने वाले बताएं गए हैं।
डिप्टी सीएम ने मौके पर संभाली कमान
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी और एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। डिप्टी सीएम देवड़ा ने बताया कि हादसे में कुल 13 लोग शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे। सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। डिप्टी सीएम ने यह भी जानकारी दी कि जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य के दौरान मनोहर सिंह की भी जान चली गई।
आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। बताया जा रहा है कि वैन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे, जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। कुएं में गिरने के बाद वैन में कई लोग फंस गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें- MP के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अब मिलेगा केंद्र के समान 55% महंगाई भत्ता, CM डॉ. यादव ने की घोषणा