क्रिकेटताजा खबर

IPL 2025: टूर्नामेंट से बाहर हुई CSK…! टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी सफाई, बोले- मेगा ऑक्शन में गलतियां हुई 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL 2025 से बाहर हो चुकी है। टीम की हार से जहां एक तरफ फैंस निराश नजर आए, वहीं दूसरी तरफ कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इसे लेकर सफाई दी है। स्टीफन ने कहा कि पिछले साल मेगा ऑक्शन में उनसे कुछ गलतियां हो गई थी। उनके साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कहा कि टीम के मैनेजमेंट में कुछ कमी के कारण ऐसा हुआ, जिसे अभी सुधारा जा सकता है। 

दरअसल, शुक्रवार को CSK को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की इस सीजन की सातवीं हार थी। इसके साथ CSK आखिरी स्थान पर पहुंच चुकी है। 

मेरी टीम ने खुद को प्रूफ किया है- स्टीफन फ्लेमिंग 

टीम के कोच ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि ‘शायद मेगा ऑक्शन में उनकी टीम से कोई गलती हुई होगी। लेकिन हम असल वजह के बारे में जानने के लिए विचार कर रहे हैं। साथ ही यह भी देख रहे है कि टीम में कितना डेवलपमेंट हो रहा है। लेकिन मुझे अपने रिकॉर्ड पर गर्व है की सभी ने अपनी परफॉरमेंस से खुद को प्रूफ किया है।’

हमने एक अच्छी टीम चुनी थी- स्टीफन फ्लेमिंग 

फ्लेमिंग ने कहा, ‘दूसरी टीमें हमसे बेहतर बनती गईं और इसमें नीलामी का बड़ा योगदान रहा। हम नीलामी में अपनी टीम को सही तरीके से नहीं बना पाए, इसलिए हमें इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी। नीलामी करना कोई आसान काम नहीं है, यह दिमागी और शारीरिक रूप से काफी थका देने वाला होता है। फिर भी मेरा मानना है कि हमने एक अच्छी टीम चुनी थी।’

धोनी ने भी दी हार की सफाई 

धोनी ने टीम के लगातार खराब प्रदर्शन पर कहा कि जब एक साथ चार-पांच खिलाड़ी अपनी फॉर्म खो बैठते हैं तो टीम के लिए अच्छे टारगेट हासिल करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘अगर टूर्नामेंट में एक-दो जगह सुधार करना हो तो ठीक है। लेकिन जब ज्यादातर खिलाड़ी लय में नहीं हों, तो हालात मुश्किल हो जाते हैं। ऐसे में बदलाव करना जरूरी हो जाता है, सिर्फ वैसे ही आगे नहीं बढ़ सकते। फिलहाल हम पर्याप्त रन भी नहीं बना पा रहे हैं।’

CSK ने 15-20 रन कम बनाए- धोनी 

धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे। एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 154 रन उचित स्कोर नहीं था। गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी और कुछ भी असामान्य नहीं था। हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली। हमारे स्पिनरों के पास क्वालिटी है और वे सही जगह पर गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button