
भोपाल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को मध्यप्रदेश के कई शहरों में बंद रखा गया। व्यापारी संगठनों और विभिन्न सामाजिक समूहों के आह्वान पर राजधानी भोपाल सहित इंदौर, रतलाम, रायसेन और छतरपुर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दौरान कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की घोषणाएं की गईं।
भोपाल में आधे दिन का बंद
भोपाल में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) के बंद के आह्वान का व्यापक असर दिखा। शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों, खासतौर पर न्यू मार्केट में सभी दुकानें बंद रहीं। चेंबर के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने बताया कि व्यापारी संगठनों की सर्वसम्मति से बाजारों को शनिवार को आधे दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया। न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति ने भी इस बंद को समर्थन दिया।
इंदौर में कई क्षेत्रों में खुली दुकानें
इंदौर में बंद का आंशिक असर देखा गया। तिलक नगर और एमआईजी क्षेत्रों में अधिकांश दुकानें खुली रहीं। हालांकि कुछ अन्य क्षेत्रों में व्यापारी संगठनों के आह्वान पर दुकानों को बंद रखा गया। कांग्रेस के बंद के समर्थन का यहां कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा, और सामान्य दिनचर्या जारी रही।
छतरपुर में ज्ञापन सौंपने की तैयारी
छतरपुर में व्यापारी संगठनों ने सर्वसम्मति से शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया। गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभा के बाद व्यापारियों द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
रतलाम के सैलाना में नगर बंद
रतलाम जिले के सैलाना में सर्व हिंदू समाज के आव्हान पर नगर बंद रहा। व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दोपहर बाद हिंदूवादी संगठन राजवाड़ा चौक से जुलूस निकालकर थाना परिसर तक जाएंगे, जहां एसडीएम मनीष कुमार जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
रायसेन में भी दिखा विरोध
रायसेन व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संतोष साहू ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला धर्म के नाम पर किया गया है, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया जाए।
इमरजेंसी सेवाएं बंद से बाहर
बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। राज्यभर में करीब 3,000 मेडिकल स्टोर्स और थोक दवा दुकानें सामान्य रूप से खुली हैं। दूध की सप्लाई और चाय-नाश्ते की दुकानें भी चालू रहीं, जिससे आमजन को असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की बौखलाहट : LoC पर फिर सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब