
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से जुड़े सभी वीजा रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, देशभर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात
गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से बात की और निर्देश दिए कि वे अपने-अपने राज्यों में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें जल्द से जल्द वापस भेजें। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस निर्णय पर तुरंत अमल शुरू कर दिया गया है।
सिंधु जल समझौता भी स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद
भारत सरकार ने इससे पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए भारत-पाकिस्तान सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था। यह समझौता वर्ष 1960 से लागू है और सिंधु नदी को पाकिस्तान की जीवन रेखा माना जाता है। भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान को इस निर्णय की जानकारी दी है।
इसके अलावा, भारत ने अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का निर्णय लिया है। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई तक भारत छोड़ने का समय दिया गया है। साथ ही, पाकिस्तानी हाईकमीशन और भारतीय उच्चायोग दोनों के कर्मचारियों की संख्या 50 से घटाकर 30 कर दी गई है। पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को एक हफ्ते में देश छोड़ने को कहा गया है।
हमले में 26 लोगों की मौत, 17 घायल
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने घात लगाकर पर्यटकों पर हमला कर दिया था, जिसमें 26-27 लोगों की मौत हो गई थी और 17 घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने लोगों से नाम और धर्म पूछकर निशाना बनाया।
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला : अरिजीत सिंह ने रद्द किया अपना चेन्नई कॉन्सर्ट, कहा- टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड