
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसके साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे काफी नाराज नजर आए। इस बीच अरिजीत सिंह ने 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया है। इसके साथ सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी अपने हुकुम टूर के टिकटों की बिक्री को पोस्टपोन कर दिया है।
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स की इंस्टाग्राम स्टोरी को री-शेयर किया। स्टोरी में लिखा था कि ‘एक जरूरी अपडेट- हाल की दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) को देखते हुए आयोजकों ने कलाकारों के साथ मिलकर रविवार, 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले शो को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा रिफंड मिल जाएगा। आपने स्थिति को समझा, उसके लिए धन्यवाद।’
अनिरुद्ध रविचंदर ने भी बेंगलुरु में हुकुम टूर किया रद्द
सिर्फ अरिजीत सिंह ही नहीं, बल्कि म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी बेंगलुरु में होने वाले अपने ‘हुकुम टूर’ की टिकट बिक्री को फिलहाल रोक दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा…‘पहलगाम में हुई दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) ने हमें सभी को बहुत झकझोर दिया है। हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’
22 अप्रैल को हुआ था अटैक
बता दें, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस दौरान आतंकियों ने टूरिस्ट से पहले उनका नाम पूछा और फिर उन्हें गोली मारी। ये हमला बीते 6 साल में कश्मीर में सबसे बड़ा टेररिस्ट अटैक है। इससे पहले पुलवामा में आतंकियों के हमले में 40 जवानों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला : ड्राइवर आदिल बना फरिश्ता, नमक की गलती और मोलभाव ने बचाईं कई लोगों की जान