ताजा खबरराष्ट्रीय

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह की घबराहट आई सामने, भारत के ऐक्शन से डरा आतंकी, वीडियो जारी कर दी सफाई

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लिए गए सख्त फैसलों का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन टीआरएफ द्वारा किए गए इस हमले में 28 लोगों की मौत और 20 से अधिक के घायल होने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद कसूरी अब खुद सामने आ गया है और उसने वीडियो जारी कर इस घटना से खुद को अलग बताने की कोशिश की है।

आतंकी ने वीडियो जारी कर दी सफाई

सैफुल्लाह ने अपने वीडियो बयान में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ है और 27 जानों का नुकसान हुआ है, हम इसकी पुरजोर मजम्मत (विरोध) करते हैं। इस हमले की आड़ में भारतीय मीडिया ने मुझे आरोपी बना दिया है और पाकिस्तान पर इल्जाम गढ़ दिया है, ये बेहद अफसोसजनक है।”

देखें वीडियो…

इस बयान में उसने न सिर्फ हमले की निंदा की, बल्कि अपनी किसी भी भूमिका से साफ इनकार कर दिया। भारत के कड़े कदमों और जवाबी ऐक्शन से वह इस कदर घबरा गया कि बयान में बार-बार भारत पर आरोप लगाता नजर आया।

सिंधु जल समझौता स्थगित

हमले के बाद भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारत-पाकिस्तान के बीच 1960 से लागू सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। पाकिस्तान को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की आपात बैठक बुलाई गई है।

मिनी स्विट्जरलैंड बना आतंक का निशाना

मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों सहित कुल 28 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। टीआरएफ ने इसकी जिम्मेदारी ली है और खुफिया एजेंसियों के अनुसार इस हमले की साजिश सैफुल्लाह खालिद कसूरी ने रची थी।

सिंधु जल समझौते से डरा पाकिस्तान

वीडियो में सैफुल्लाह ने भारत पर जमकर आरोप लगाए और सिंधु जल समझौते की स्थगन से घबराहट जताई। उसने कहा, “भारत सिंधु जल समझौते को रोककर पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है।”

साथ ही यह भी आरोप लगाया कि भारत ने जम्मू-कश्मीर में 10 लाख से अधिक सैनिक तैनात कर रखे हैं और अब पाकिस्तान की शांति भी छीनना चाहता है।

दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया सैफुल्लाह

अपने बयान के अंत में सैफुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उसने कहा, “हम दुनिया से ये गुहार लगाते हैं कि वो आंखें बंद करके भारत की हिमायत करने के बजाय हक का साथ दे।”

उसने यह भी दावा किया कि पहलगाम हमला भारत की खुद की साजिश है और इसका पाकिस्तान से कोई ताल्लुक नहीं है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button