
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया। हमले में 28 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हुए। अब इस हमले से जुड़ी एक हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह हाथ में बंदूक थामे नजर आ रहा है। हालांकि उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा।
बैसारन घाटी में चुन-चुनकर लोगों को बनाया निशाना
यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में उस वक्त हुआ, जब दर्जनों पर्यटक घुड़सवारी करते हुए घाटी में घूम रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने धार्मिक पहचान पूछकर टारगेट किया। हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई पर्यटक मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े।
सुरक्षाबलों का व्यापक ऑपरेशन, NIA की एंट्री
हमले के बाद से सेना, सीआरपीएफ, एसओजी और जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल से सुराग जुटा रहे हैं। पहलगाम में सुरक्षाबलों का पहला ऑपरेशन खत्म होते ही एनआईए ने घटनास्थल को टेकओवर कर लिया।
शव श्रीनगर रवाना, अमित शाह पहुंचे पहलगाम
मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है। हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया और आज सुबह दिल्ली लौट आए। एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी। वहीं गृहमंत्री अमित शाह स्वयं पहलगाम पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाह से फोन पर बात कर हमले की निंदा की और स्थिति की जानकारी ली।
देशभर में गुस्सा
हमले के बाद घाटी के लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं देशभर से शोक और आक्रोश की लहर है। हमले में मारे गए पर्यटकों के परिजनों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई और आतंकियों के खात्मे की मांग की है।