
अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षण विमान उड़ान के दौरान नियंत्रण खो बैठा और आवासीय क्षेत्र के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान चला रहे प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही मौत हो गई।
विमान पहले एक पेड़ पर गिरा और उसके बाद एक खाली जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
जलकर खाक हुआ विमान
दरअसल, ये हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में हुआ। पुलिस अधीक्षक संजय खरात के मुताबिक, यह प्रशिक्षण विमान अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पहले एक पेड़ से टकराया और फिर शास्त्री नगर इलाके के पास एक खाली मैदान में आ गिरा। टकराव के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गया। हादसे का शिकार हुए प्लेन में एक ही पायलट सवार था, जिसकी मौत हो गई। पायलट का नाम अनिकेत महाजन है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
विमानन अकादमी दिल्ली स्थित है और यह अमरेली हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ानें संचालित करती है। इस हादसे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर इस दुर्घटना की वजह क्या रही।
फायर ब्रिगेड अधिकारी एससी गढ़वी ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना और आग लगने की सूचना मिली, दमकल विभाग की चार टीमें तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुईं। उन्होंने कहा, “हमारी टीमों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। सौभाग्यवश हादसे में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ।”