
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने शादी की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। शादी के महज कुछ घंटे बाद ही एक नई नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। सुहागरात का तोहफा लेने निकला दूल्हा अब कभी लौटकर नहीं आएगा। घर में जहां संगीत और हंसी की गूंज थी, वहां अब सिर्फ सिसकियों की आवाजें हैं।
विवाह के चंद घंटों बाद टूटा कहर
जानकारी के अनुसार, झिरिया गांव निवासी 20 वर्षीय दीपेंद्र साकेत की बारात 20 अप्रैल को सीधी जिले के मगरोहर गांव गई थी। विवाह की सभी रस्में संपन्न होने के बाद 21 अप्रैल की दोपहर को दुल्हन की विदाई हुई और परिवार खुशी-खुशी घर लौटा। घर लौटने के कुछ घंटे बाद दीपेंद्र ने अपनी पत्नी के लिए शादी की पहली रात पर एक खास तोहफा लाने की ठानी और दहेज में मिली नई बाइक से बाजार गया। लेकिन लौटते वक्त गांव से महज दो किलोमीटर पहले सराई सांधा के पास सामने से आ रही एक बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।
रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने ली दो जानें
घटना सराई सांधा गांव के पास की है, जहां रॉन्ग साइड से आ रही एक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दूल्हा दीपेंद्र और दूसरी बाइक के चालक की मौत हो गई। पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सजी-संवरी दुल्हन पर टूटा दुख का पहाड़
दूल्हे की मौत की खबर जैसे ही गांव और ससुराल पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में अभी शादी की सजावट भी नहीं उतरी थी, वहां मातम पसर गया। घर में जहां नई नवेली दुल्हन अपने पति का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, वहां यह सुनते ही कोहराम मच गया। दुल्हन बार-बार बेहोश हो रही है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की जांच
ब्यौहारी थाना प्रभारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मामले कि जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। ब्यौहारी अस्पताल में दोनों शवों का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।