ताजा खबरराष्ट्रीय

ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, कहा- गुस्से में मर्यादा भूल गया, आगे से ध्यान रखूंगा

मुंबई। अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने पर सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में कभी ऐसे शब्द नहीं कहेंगे।दरअसल हाल ही में अनुराग ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद  देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। दिल्ली, मुंबई, इंदौर, जयपुर समेत कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं। अब बढ़ते विवाद के बीच अब अनुराग कश्यप ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की है।अनुराग बोले- मर्यादा भूल गया

अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक माफीनामा शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा-

मैं गुस्से में किसी एक को जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से, जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था। लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं, अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।

कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?

यह पूरा विवाद प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले के ट्रेलर रिलीज के बाद शुरू हुआ। यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म पर जातिवादी टिप्पणियों के आरोप लगे, जिसके चलते सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव सुझाए। इस मुद्दे पर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखनी शुरू की। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें निशाना बनाते हुए लिखा कि ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं…” इस पर अनुराग ने बेहद अभद्र भाषा में जवाब दिया, जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया।

विरोध प्रदर्शन में पुतले जलाए

अनुराग के इस जवाब से आहत ब्राह्मण समाज के कई संगठनों ने विरोध जताया। विभिन्न शहरों में उनके पुतले फूंके गए, एफआईआर दर्ज की गई, और सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मांग उठी। इसी क्रम में चाणक्य सेना के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने एक विवादित बयान में कहा कि जो कोई भी अनुराग कश्यप का मुंह काला करेगा, उसे 1 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि ऐसी बयानबाजी करने वालों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करना चाहिए, ताकि यह एक मिसाल बने और भविष्य में कोई इस तरह की भाषा का प्रयोग न करे।

ये भी पढ़ें- इंदौर : होटल में मिली नकली नोट की फैक्ट्री, मास्टर चाबी से खुला राज, छिंदवाड़ा से गुजरात तक फैला था गिरोह

संबंधित खबरें...

Back to top button