ताजा खबरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री आवास में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत, पीएम मोदी से की मुलाकात, अक्षरधाम में किए दर्शन

नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार सुबह 9:45 बजे नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। वेंस इस दौरे पर अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं, जिससे इस यात्रा को निजी और राजनयिक दोनों ही दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

दौरे के पहले दिन ही जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जहां पीएम मोदी ने जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की।
वेंस परिवार के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था। पीएमओ द्वारा जारी की गई तस्वीरों में वेंस के बच्चे पारंपरिक भारतीय परिधान में दिखाई दिए, वहीं उनकी बेटी मीराबेल गोल्डन फ्रॉक में नजर आईं।

महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा संभव

वेंस और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत में भारत-अमेरिका व्यापार, टैरिफ मुद्दे, रक्षा सहयोग, क्वाड समूह, और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा संभव हुई। यह यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी भारत दौरे की रूपरेखा तय करने और टैरिफ वार्ता को आगे बढ़ाने के लिहाज़ से भी अहम मानी जा रही है।

अक्षरधाम मंदिर में दर्शन

अपने दौरे के दौरान जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया। दर्शन के बाद वेंस ने कहा, मेरे बच्चों को अक्षरधाम मंदिर बहुत पसंद आया। इतने आदर और स्नेह से स्वागत करने के लिए भारत का आभारी हूं।

जेडी वेंस की पहली भारत यात्रा

उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस की यह पहली भारत यात्रा है। उनका यह दौरा भारत-अमेरिका के बीच सहयोग के नए रास्ते खोलने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- भारत दौरे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अक्षरधाम में किए दर्शन, PM मोदी से करेंगे मुलाकात, जानें कितना अहम है ये दौरा

संबंधित खबरें...

Back to top button