
चीन ने इंटरनेट स्पीड और तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया का पहला 10G क्लाउड ब्रॉडबैंड लॉन्च किया है। यह हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा पारंपरिक गीगाबिट ब्रॉडबैंड की तुलना में लगभग 10 गुना तेज है। इस अत्याधुनिक सर्विस को F5G-A (Enhanced All-Optical Network) नाम दिया गया है, जो 50G-PON इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है।
72 सेकंड में डाउनलोड होगी 90GB की फाइल
इस ब्रॉडबैंड की स्पीड इतनी जबरदस्त है कि अब 90 गीगाबाइट की भारी भरकम फाइल भी मात्र 72 सेकंड में डाउनलोड की जा सकती है। वहीं, जहां गीगाबिट ब्रॉडबैंड को एक 8K क्वालिटी की दो घंटे की फिल्म डाउनलोड करने में 12 मिनट लगते हैं, वहीं 10G क्लाउड ब्रॉडबैंड से यह काम पलक झपकते पूरा हो जाएगा।
शंघाई के यांगपू जिले में शुरू हुई सेवा
चाइना टेलीकॉम और शंघाई के यांगपू जिले की स्थानीय सरकार ने मिलकर इस हाई-स्पीड सर्विस की शुरुआत की है। इसे खासतौर पर स्मार्ट सिटी मॉडल को मजबूती देने और डिजिटल इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लाया गया है।
इस 10G ब्रॉडबैंड सेवा के जरिए लोग अब बिना चश्मे के 3D डिस्प्ले, फ्री-एंगल लाइव स्ट्रीमिंग और स्मूद स्मार्ट होम इंटीग्रेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसकी हाई बैंडविड्थ और कम लेटेंसी (विलंबता) यूजर्स को रियल-टाइम इंटरैक्टिव अनुभव देने में सक्षम बनाती है।
यह पहल चीन की 15-मिनट कम्युनिटी लिविंग सर्कल की योजना को साकार करने में भी मददगार होगी। इसका उद्देश्य एक ऐसा स्मार्ट शहरी ढांचा तैयार करना है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, कार्यस्थल और मनोरंजन जैसी जरूरतें 15 मिनट की पैदल दूरी के भीतर उपलब्ध हों।
वैश्विक इंटरनेट टेक्नोलॉजी को मिलेगा नया आयाम
चीन की यह तकनीकी उपलब्धि न केवल इंटरनेट स्पीड को नए स्तर पर ले जाएगी, बल्कि वैश्विक इंटरनेट टेक्नोलॉजी के मानकों को भी एक नया आयाम देगी। यह कदम स्मार्ट सिटी निर्माण और डिजिटल जीवनशैली के क्षेत्र को नए दिशा देगी।