
बॉस्टन। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार शाम उन्होंने अमेरिका के बॉस्टन शहर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए भारत के हालिया चुनावों, विशेष रूप से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से काम नहीं किया और मतदान प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ियां हुईं।
65 लाख वोटिंग दो घंटे में कैसे संभव- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा साढ़े पांच बजे तक मतदान की जानकारी दी गई थी, लेकिन 5:30 से 7:30 बजे के बीच अचानक 65 लाख वोटिंग हो गई। उन्होंने इसे असंभव करार देते हुए कहा कि अगर एक वोटर को औसतन 3 मिनट लगते हैं, तो इस दर से इतनी संख्या में मतदान नहीं हो सकता। अगर गणित से देखें तो रात 2 बजे तक लाइन लगनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वीडियोग्राफी मांगने पर आयोग ने किया इनकार
राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव की वीडियोग्राफी की मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने बाद में कानून में बदलाव भी कर दिया ताकि भविष्य में ऐसे सवाल न पूछे जा सकें।
विदेश में देश को बदनाम करना राहुल की आदत- बीजेपी
राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “राहुल गांधी बार बार विदेशी धरती पर देश की छवि धूमिल करते हैं। यह उनकी आदत बन चुकी है।”
पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल और सोनिया गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट है और उन्होंने देश को लूटने का काम किया है। उन्हें कभी भी जेल जाना पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पूरे देश में अशांति फैलाने का भी आरोप लगाया।
ब्राउन यूनिवर्सिटी में करेंगे छात्रों से संवाद
राहुल गांधी अमेरिका के रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा भी करेंगे, जहां वे छात्रों और फैकल्टी से संवाद करेंगे। इस दौरे की जानकारी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की थी।